क्या PUBG गेमिंग app भी बंद हो जाएगा?


भारत सरकार ने चीन को झटका देते हुए 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें टिक-टॉक, हेलो, कैम स्कैनर और लाइक जैसे लोकप्रिय एप शामिल हैं। वहीं, अब लोग पबजी और जूम एप को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एक तबका ऐसा भी है, जो आश्चर्य जता रहा है कि आखिर क्यों पबजी बंद नहीं होगा?
पबजी बंद नहीं होगा?
पबजी यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स भारत के लोकप्रिय गेम में से एक है। इस गेम को दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी ब्लूहोल ने वर्ष 2000 में आई जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर बनाया है। वहीं, अब तक इस गेम को गूगल प्ले-स्टोर पर करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
पबजी गेम में चीनी कनेक्शन
आपको बता दें कि शुरुआती दिनों में चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी टेंसेंट गेम्स ने पबजी को घरेलू बाजार में पेश किया था। इसके साथ ही गेम बनाने वाली कंपनी की कुछ फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी। हालांकि, कुछ समय के बाद चीन में इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद कंपनी ने इस गेम को गेम ऑफ पीस के नए नाम के साथ दोबारा लॉन्च किया था। इस तरह देखा जाए तो पबजी गेम की मालिकी मिक्स है और इसे पूरी तरह से चीनी एप नहीं कहा जा सकता है।
इन चीनी एप पर लगा प्रतिबंध
टिकटॉक- TikTok, शेयरइट- Shareit, कवाई- Kwai, यूसी ब्राउजर- UC Browser, बायडू मैप- Baidu map, शेन- Shein, क्लैश ऑफ किंग्स- Clash of Kings, डीयू बैटरी सेवर- DU battery saver, हेलो- Helo, लाइकी- Likee, यूकैम मेकअप- YouCam makeup, एमआई कम्युनिटी- Mi Community, सीएम ब्राउजर- CM Browers, वायरस क्लिनर- Virus Cleaner, आपुस ब्राउजर- APUS Browser, रोमवी- ROMWE, क्लब फैक्ट्री- Club Factory, न्यूजडॉग- Newsdog, ब्यूटी प्लस- Beutry Plus, वीचैट- WeChat, यूसी न्यूज- UC News, क्यूक्यू मेल- QQ Mail, वीबो- Weibo, जेंडर- Xender, क्यूक्यू म्यूजिक- QQ Music, क्यूक्यू न्यूज फीड- QQ Newsfeed, बिगो लाइव- Bigo Live, सेल्फीसिटी- SelfieCity, मेल मास्टर- Mail Master, पैरलल स्पेस- Parallel Space, एमआई वीडियो कॉल- Mi Video Call–Xiaomi, वीसिंक- WeSync, ईएस फाइल एक्सप्लोरर- ES File Explorer, वीवा वीडियो- Viva Video–QU Video Inc, मीतू- Meitu, वीगो वीडियो- Vigo Video, न्यू वीडियो स्टेटस- New Video Status, डीयू रिकॉर्डर- DU Recorder, वॉल्ट हाइड- Vault- Hide, कैशे क्लिनर- Cache Cleaner-DU App studio, डीयू क्लिनर- DU Cleaner, डीयू ब्राउजर- DU Browser, हगो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स- Hago Play With New Friends, कैम स्कैनर- Cam Scanner, क्लिन मास्टर- Clean Master– Cheetah Mobile और वंडर कैमरा- Wonder Camera  जैसे एप पर बैन लग गया है।

टिप्पणियाँ